IND vs ENG 3rd Test: भारत ने खोए 4 विकेट, सुंदर को मिली चार सफलताएं;गेंदबाजों को नाम रहा चौथा दिन

भारत ने खोए 4 विकेट,  सुंदर को मिली चार सफलताएं;गेंदबाजों को नाम रहा चौथा दिन
X

& चौथे दिन का खेल समाप्त,

& केएल राहुल क्रीज पर

& भारत को जीत के लिए चाहिए 135 रन


भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट के चौथे दिन का खेल अब समाप्‍त हो गया है। यह दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। चौथे दिन कुल 14 विकेट गिरे। स्‍टंप तक भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को जीत के लिए 135 रनों की दरकार है।

दिन की शुरुआत इंग्‍लैंड ने 2 रन से बल्‍लेबाजी के साथ की। दूसरी पारी में इंग्‍लैंड ने 192 रन बनाए। जो रूट ने सबसे ज्‍यादा 40 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स के बल्‍ले से 33, हैरी ब्रूक के बल्‍ले से 23 और जैक क्रॉली के बल्‍ले से 22 रन निकले।

चौथे दिन इंग्लैंड का खेल 2/0 के स्कोर से शुरू हुआ था। जैक क्राउली और बेन डकेट क्रीज पर मौजूद थे। पहले सत्र में मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाया और बेन डकेट के अलावा ओली पोप को पवेलियन की राह दिखाई। डकेट 12 और पोप चार रन बना पाए। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने जैक क्राउली को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। वह 49 गेंदों में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस सत्र में इंग्लैंड को चौथा झटका आकाश दीप ने दिया। उन्होंने हैरी ब्रूक (23) को बोल्ड किया।

दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा और वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड दो बड़े झटके दिए। उन्होंने पहले जो रूट को बोल्ड किया। वह 96 गेंदों में एक चौके की मदद से 40 रन बना पाए। इसके बाद उन्होंने जेमी स्मिथ को अपना शिकार बनाया। वह भी आठ रन बनाकर बोल्ड हो गए।

तीसरे सत्र में भी सुंदर ने अपना जलवा बिखेरा और बेन स्टोक्स (33) व शोएब बशीर (2) को बोल्ड किया। वहीं, बुमराह ने क्रिस वोक्स (10) और ब्रायडन कार्स (1) को पवेलियन की राह दिखाई। आखिरी में जोफ्रा आर्चर पांच रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए दूसरी पारी में सुंदर ने चार विकेट लिए जबकि बुमराह और सिराज को दो-दो सफलता मिलीं। वहीं, नीतीश रेड्डी और आकाश दीप ने एक-एक अपने नाम किया।




बेन डकेट ने 12, ओली पोप ने 4, जेमी स्मिथ ने 8, क्रिस वोक्‍स ने 10, ब्रायडन कार्स ने 1 और शोएब बशीर ने 2 रन बनाए। भारतीय स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट चटकाए। वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज को 2-2 सफलताएं मिलीं। नीतीश रेड्डी के खाते में भी 1 विकेट आया।

Tags

Next Story