बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहेगा भारत, ये चार वजह बन सकती हैं रोहित ब्रिगेड के लिए मुसीबत

बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहेगा भारत, ये चार वजह बन सकती हैं रोहित ब्रिगेड के लिए मुसीबत
X

बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से हराया था और अब उनके हौसले बुलंद हैं। रोहित शर्मा की टीम बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। यहां हम आपको चार कारण बताएंगे जो रोहित ब्रिगेड के लिए मुसीबत बन सकती हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को टीम इंडिया की घोषणा कर दी। 19 सितंबर को शुरू होने वाले पहले मुकाबले के लिए टीम का एलान हो चुका है। भारत ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी। इसके बाद से कोई टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है। द्रविड़ की जगह गंभीर कप्तान बन चुके हैं और भारतीय टीम का लक्ष्य विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए खुद को तैयार करना है।

बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से हराया था और अब उनके हौसले बुलंद हैं। रोहित शर्मा की टीम बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। यहां हम आपको चार कारण बताएंगे जो रोहित ब्रिगेड के लिए मुसीबत बन सकती हैं।

2022 में हुई थी भारत की बांग्लादेश से भिड़ंत

साल 2022 में भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर गई थी। इस दौरान रोहित शर्मा की सेना ने मेजबानों को 2-0 से हराया था। पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 188 रनों से जीता था। वहीं, दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया था। दूसरे मैच में भारत ने 145 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए सात विकेट गंवा दिए थे। गिल, केएल राहुल, पुजारा, कोहली और पंत दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे। आगामी सीरीज में इन बल्लेबाजों पर नजर रहेगी।

स्पिन के खिलाफ भारतीय टीम कर रही संघर्ष

इस साल की शुरुआत में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 4-1 से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मात दी थी। भले ही रोहित शर्मा की सेना ने इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराने में कामयाबी हासिल की थी, लेकिन स्पिनर्स के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों को संघर्ष करते देखा गया था। इंग्लैंड की टीम इस दौरे शोएब बशीर, टॉर्म हार्टले और रेहान अहमद के साथ उतरी थी। रूट भी टीम में विकल्प के तौर पर मौजूद थे। बीते कुछ समय से भारतीय खिलाड़ियों को स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते देखा गया है। बांग्लादेश की टीम में मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन जैसे शानदार स्पिनर मौजूद हैं।

बांग्लादेश ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ किया

बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से हराया था। रावलपिंडी में खेले गए दोनों मुकाबलों में नजमुल हुसैन शांतो की टीम ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी। पहला मैच बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता जबकि दूसरे मैच में शान मसूद की टीम को छह विकेट से हराया। अब टीम भारत के खिलाफ भी ऐसे ही प्रदर्शन को बेताब है।

छह महीने से नहीं खेला टेस्ट

भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट मुकाबला मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तब से अब तक टीम ने कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है। पंत बांग्लादेश के खिलाफ लगभग 20 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे। फिलहाल भारतीय खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी में खेलते देखा जा रहा है। गिल इसमें कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। वहीं, पंत और राहुल पहली पारी में फ्लॉप रहे जबकि दूसरी पारी में दोनों ने अर्धशतक लगाए। ऐसे में लंबे वक्त बाद खिलाड़ियों को लय में आने में समय लग सकता है।

Next Story