दक्षिण अफ्रीका के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने , पहले टेस्ट में 30 रन से पराजित

कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम ने फिर एक बार अपनी कमजोरियों का ऐसा प्रदर्शन किया कि विपक्षी टीम को जीत के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत ही नहीं पड़ी। पहले पारी में 30 रनों की बढ़त लेने के बावजूद भारत की बल्लेबाजी दूसरी पारी में धराशायी हो गई और दक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाजों के दम पर 30 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।
दूसरी पारी में भारत की टीम सिर्फ 93 रन पर ऑलआउट हो गई। वाशिंगटन सुंदर ने 31 रन बनाए, अक्षर पटेल 26 रन बनाकर आउट हुए और रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल समेत कई बल्लेबाजों ने बुरी तरह फ्लॉप किया। कप्तान शुभमन गिल दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं उतरे, जिससे टीम की समस्या और बढ़ गई।
अक्षर पटेल का विकेट खासतौर पर बड़ा झटका साबित हुआ। उन्होंने केशव महाराज के ओवर में कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन ऊँचा शॉट खेलते ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद केशव महाराज और मोहम्मद सिराज ने मिलकर भारत की पारी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए सिमोन हार्मर ने चार विकेट लिए, जबकि मार्को यानसेन और केशव महाराज ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। भारत की बल्लेबाजी अब इतनी नाजुक नजर आई कि सिर्फ अक्षर और वाशिंगटन ही मुकाबला बढ़ा पाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज दबाव झेलने में असफल रहा।
अब भारत को जीत के लिए सिर्फ 31 रन चाहिए, लेकिन अगर दूसरी पारी की तरह प्रदर्शन हुआ तो यह लक्ष्य भी धुंध में रह सकता है। भारत की बल्लेबाजी ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या टीम में दबाव झेलने की क्षमता है या नहीं।
