भारतीय महिला तीरदांजी टीम ने क्वार्टरफाइनल में बनाया स्थान

भारतीय महिला तीरदांजी टीम ने क्वार्टरफाइनल में बनाया स्थान
X

पेरिस ओलंपिक में गुरुवार को महिला तीरंदाजी के रैंकिंग राउंड मुकाबले में भारतीय टीम ने 1983 अंक हासिल किए और सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।भारतीय तीरंदाज अंकिता भकत का बेस्ट परफॉर्मेंस रहा। वह 666 अंक से साथ 11वें पायदान पर रहीं। भजन कौर 659 स्कोर और दीपिका कुमारी 658 स्कोर के साथ 22वें और 23वें स्थान पर रही। अब इन तीनों को राउंड ऑफ 64 खेलना होगा। भारतीय टीम ने 21 बुल्सआई के साथ 1983 प्वाइंट्स बनाए। कोरिया 2046 अंक के साथ शीर्ष पर रहा। चीन (1996) दूसरे और मैक्सिको (1986 अंक) तीसरे नंबर पर रही।

Next Story