लहराया भारत का परचम,: सीजन का बेस्ट भाला फेंककर अन्नू रानी ने जीता गोल्ड मेडल

सीजन का बेस्ट भाला फेंककर अन्नू रानी ने जीता गोल्ड मेडल
X

भारत की महिला भाला फेंक की राष्ट्रीय रिकार्डधारी अन्नू रानी ने एक साल से अधिक समय बाद पहली बार 60 मीटर से लंबी थ्रो दर्ज करते हुए 8वें इंटरनेशनल वीस्लाव मानियाक मेमोरियल मीट में पहले स्थान पर रहीं।

यह प्रतियोगिता पोलैंड के श्जेचिन शहर में आयोजित की गई थी और यह व‌र्ल्ड एथलेटिक्स कांटिनेंटल टूर ब्रांज लेवल मीट का हिस्सा थी।

अन्नू रानी ने सीजन का बेस्ट भाला फेंका

अन्नू रानी (Annu Rani) ने 62.59 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने यह उपलब्धि अपने दूसरे प्रयास में हासिल की। उन्होंने प्रतियोगिता की शुरुआत 60.95 मीटर की थ्रो से की थी और छठे और अंतिम प्रयास में भी 60.07 मीटर की थ्रो की। यह प्रदर्शन उल्लेखनीय है, क्योंकि मई 2024 के बाद से अन्नू 60 मीटर के आंकड़े को पार नहीं कर पाई थीं।

Tags

Next Story