भारत की शर्मनाक हार.जिम्बाब्वे ने 13 रनों से हराया

भारत की शर्मनाक हार.जिम्बाब्वे ने  13 रनों से हराया
X


जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 13 रनों से मात दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवरों में 115 का स्कोर बनाया. 116 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 19.5 ओवर में 102 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई, और 13 रनों से मैच हार गई. भारत की और से कप्तान शुभमन गिल ने सर्वाधिक 31 रन बनाए. फिर आखिरी ओवरों में वाशिंगटन सुंदर (27) ने भारत को जीत दिलाने की पुरजोर कोशिश की. लेकिन, एक छोर से विकेट गिरते रहे और भारत को एक निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा.जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम को पांच मैचों की टी 20 सीरीज के पहले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा। शुबमन गिल की कप्तानी में उतरी टीम इंडिया 115 रनों की छोटे लक्ष्य को भी पीछा नहीं कर पाई। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाया।

भारतीय टीम हुई ऑल आउट

115 रनों की पीछा करने क्रीज उतरी टीम इंडिया को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा था। वे शून्य पर आउट हुए। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने 9 बॉल में 7 रन ही बना सके। रियान पराग 3 गेंदों में 2 रन ही बना पाए, जबकि रिंकू सिंह शून्य पर आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। कप्तान शुबमन गिल भी आउट हो गए, जिन्होंने 29 गेंदों में 31 रन बनाए। ध्रुव जुरेल 7 रन, रवि बिश्नोई 9 रन ही बना पाए। आवेश खान 16 रन बनाकर आउट हुए। मुकेश कुमार बिना खाते खोले पवेलियन लौट गए। वाशिंगटन सुंदर ने अंतिम में शानदार 27 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीताने में कामयाब नहीं हुए।

जिम्बाब्वे ने बनाए थे 115 रन

जिम्बाब्वे की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई थी। लेकिन खिलाड़ियों ने किसी तरह अपनी टीम की जीत के लिए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर कुल 115 रन बनाए। टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने 19 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्कों की मदद से मात्र 17 रन बनाए। जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ब्रायन बेनेट रहे, जिन्होंने 13 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 23 रन बनाए। डायन मायर्स ने भी 23 रनों की पारी खेली।

रवि बिश्नोई ने चटके 4 विकेट

भारत की ओर से युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 13 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने दो मेडन ओवर भी किया। वाशिंगटन सुंदर ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर महज 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जबकि, तेज गेंदबाज आवेश खान और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिले। खलील अहमद जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को आउट करने से चूक गए और उनके खाते में एक भी विकेट नहीं गए।

Next Story