चावंडिया प्रिमियर लीग में जगदम्बा टाइटंस पहुंची फाइनल में
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा ग्राम पंचायत के चावंडिया गांव में आयोजित चावंडिया प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को कुछ 4 मुकाबले खेले गए । जगदंबा टाइटंस की टीम ने क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल के मुकाबले जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई । इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखकर खेल के प्रति जागरूक करने का है । अक्षय ओझा ने बताया कि चावड़िया प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक रविवार को चावंडिया के खेल मैदान में आयोजित हो रहा, जिसमें दूसरे रविवार को कुल चार मुकाबले खेले गए, पहला मैच चारभुजा रॉयल बनाम बालाजी सुपर किंग्स के बीच हुआ, जिसमें चारभुजा रॉयल ने जीत दर्ज, बलवीर सिंह मेन ऑफ द मैच रहे । दूसरा मैच जगदम्बा टाइटंस व सगस स्टाइकर्स के बीच हुआ, जिसमें जगदम्बा टाइटंस विजेता बनी, अक्षय ओझा मेन ऑफ द मैच चुने गए । तीसरा मैच चारभुजा रॉयल व सगस स्टाइकर्स के बीच खेला गया, जिसमें चारभुजा रॉयल मैच की आखरी बोल पर चौका लगाकर जीत हासिल की, जिसमें बलवीर सिंह मेन ऑफ द मैच बने । चौथा मैच सेमीफाइनल का मुकाबला जगदम्बा टाइटंस व बालाजी सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें जगदम्बा टाइटंस विजय हुई, इस जीत के साथ जगदम्बा टाइटंस ने फाइनल में जगह पक्की की, इस मुकाबले में सौरभ ओझा मेन ऑफ द मैच रहे ।।