रचा इतिहास, भारत 20 साल बाद मेडल राउंड में: जिंदल ने पेरिस ओलिंपिक में 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में जगह बनाई

जिंदल ने पेरिस ओलिंपिक में 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में जगह बनाई
X

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन भारत की महिला शूटर रामिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल में पदक राउंड के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया। रमिता 60 शॉट के क्वालिफाइंग राउंड में कुल 631.5 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहीं, जबकि उनकी साथी खिलाड़ी एलावेनिल वालारिवन इस राउंड से चूक गईं।


रामिता ने पिछले 20 सालों में दूसरी महिला शूटर बनकर पदक राउंड में जगह बनाई है। इससे पहले यह उपलब्धि मनु भाकर ने हासिल की। रामिता पहली भारतीय महिला राइफल शूटर हैं, जिन्होंने कोच सुमा शिरूर (एथेंस 2004) के बाद ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई है।दरअसल, रामिता जिंदल विमेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने रमिता 60 शॉट के क्वालिफाइंग राउंडर में 631.5 अंक स्कोर हासिल किए और अंत तक ऐसा लग रहा था कि वह क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी, लेकिन रामिता ने रैंकिंग में 5वां स्थान हासिल कर पदक राउंड में जगह बनाई।

Next Story