हैदराबाद ने झेली आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी हार: कोलकाता ने 80 रन से हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ऑलराउंड खेल के दम पर गुरुवार को आईपीएल-2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 80 रनों से हरा दिया। वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह की पारियों के दम पर कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 200 रन बनाए थे। हैदराबाद का तूफानी बैटिंग ऑर्डर इस स्कोर के सामने 16.4 ओवरों में 120 रनों पर ढेर हो गया।
कोलकाता के लिए एक समय तक 150 रनों का स्कोर भी मुश्किल लग रहा था, लेकिन आखिरी के पांच ओवरों में 78 रन बना ये टीम मजबूत स्कोर तक पहुंच गई। इसमें अय्यर के 29 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी का अहम रोल रहा। उनके अलावा रिंकू सिंह ने 17 गेंदों पर 32 रन बनाए। अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए।
ये हैदराबाद की इस सीजन लगातार तीसरी हार है। इससे पहले उससे दिल्ली कैपिटल्स ने 30 मार्च को मात दी थी। 27 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स ने उसे हैदराबाद में ही हराया था। कोलकाता के खिलाफ टीम को जो हार मिली है वो हैदराबाद की आईपीएल की सबसे बड़ी हार है।
हैदराबाद की तूफानी जोड़ी फेल
हैदराबाद को जीत के लिए 201 रन चाहिए थे और उसके पास जो बल्लेबाजी थी उसे देखते हुए ये मुश्किल नहीं लग रहा था। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा से तूफानी पारी की उम्मीद थी। हेड ने वैभव अरोड़ा की पहली ही गेंद पर चौका मार कोलकाता को डराया लेकिन अगली ही गेंद पर वह हर्षित राणा के हाथों लपके गए। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर राणा ने अभिषेक को भी पवेलियन भेज दिया। वह दो रन ही बना सके।
ईशान-नीतीश भी फेल
ईशान किशन की पारी पर वैभव ने ब्रेक लगा दिया। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज दो रनों से आगे नहीं जा सका। नीतीश कुमार रेड्डी भी 19 रनों से आगे अपनी पारी नहीं ले जा सके। कामिंडू मेंडिस को नरेन ने आउट कर हैदराबाद को पांचवां विकेट गिरा दिया। अनिकेत वर्मा भी इस मैच में कोई कमाल नहीं कर सके। वह वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हो गए। उनके खाते में छह रन आए।
हेनरिक क्लासेन अकेले लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन उनकी पारी का अंत भी वैभव ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर कर दिया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 21 गेंदों पर 33 रन बनाए जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे। कप्तान पैट कमिंस 15 गेंदों पर 14 रन बनाकर वरुण का शिकार हो गए। वरुण ने फिर सिरजीत सिंह को आउट कर हैदराबाद का नौवां विकेट गिराया। रसेल ने हर्षल पटेल को आउट कर हैदराबाद की पारी का अंत कर दिया।
कोलकाता के लिए वैभव और वरुण ने तीन-तीन विकेट लिए। रसेल ने दो सफलताएं हासिल की। राणा और नरेन के हिस्से एक-एक कामयाबी आई।