पक्का हुआ मेडल: लक्ष्‍य सेन ने रचा इतिहास, बैडमिंटन मेंस सिंगल के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने

लक्ष्‍य सेन ने रचा इतिहास, बैडमिंटन मेंस सिंगल के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने
X

नई दिल्ली। भारतीय शटलर लक्ष्‍य सेन ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। उन्‍होंने पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में चाउ टीएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से मात दी। इसके साथ ही सेन ओलंपिक में बैडमिंटन मेंस सिंगल के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय शटलर बन गए हैं। पहला सेट हारने के बाद लक्ष्‍य ने जोरदार वापसी की और चाउ टीएन चेन को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

पहले सेट में लक्ष्‍य को मिली हार

पहले सेट की शुरुआत में लक्ष्‍य सेन और ताइपे के चाउ टीएन चेन के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिली। एक समय दोनों एथलीट बराबरी पर थे और स्‍कोर 9-9 था। इसके बाद चाउ टीएन चेन बढ़त बनाना शुरू की और उन्‍होंने सेन को वापसी के ज्‍यादा मौके नहीं दिए। हालांकि, बढ़त बनाने के बाद चाउ टीएन चेन ने कुछ गलतियां की जिससे सेन ने स्‍कोर 15-15 पहुंचा दिया।लक्ष्‍य सेन ने अपने दिमाग का पूरा इस्‍तेमाल किया और बढ़त बनाना शुरू कर दी। एक समय सेन 17-15 से आगे थे। यहां से दोनों के बीच कांटे की जंग देखने को मिलती रही और स्‍कोर 18-18 की बराबरी पर पहुंच गया। इसके बाद चाउ टीएन चेन ने बढ़त बनाई और 21-19 से पहला सेट अपने नाम किया।

Next Story