मांडल के अवि सुवालका ने रचा कमाल — 7 विकेट लेकर भीलवाड़ा को दिलाई जीत

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से चल रही अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में भीलवाड़ा ने पाली को 7 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। जीत के हीरो रहे मांडल के अवि सुवालका, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9.5 ओवर में मात्र 11 रन देकर 7 विकेट झटके।
पाली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.5 ओवर में 76 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भीलवाड़ा ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर 79 रन बना लक्ष्य हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में अभ्युदय ने 33 रन और आयुष व्यास ने 17 रन का योगदान दिया।
गेंदबाजी में अवि सुवालका के अलावा आरव अग्रवाल, अभ्युदय बाफना और आदित्य जोशी ने 1-1 विकेट लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए अवि सुवालका को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
🏟️ स्थानीय प्रतिभाओं के लिए अपील
अवि सुवालका ने कहा, “अगर मांडल स्टेडियम का संचालन राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अधीन हो, तो ग्रामीण क्षेत्र की कई प्रतिभाएं सामने आ सकती हैं।”
👉 अगला मुकाबला भीलवाड़ा का टोंक से सोमवार को क्वार्टर फाइनल में होगा।
