मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता: धीरज चौधरी ने जीता खिताब, तीन सौ पहलवानों ने दिखाया दम

मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता: धीरज चौधरी ने जीता खिताब, तीन सौ पहलवानों ने दिखाया दम
X

भीलवाड़ा हलचल भीलवाड़ा में आयोजित दो दिवसीय मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का समापन रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ। मेवाड़ केसरी का ताज इस बार धीरज चौधरी के सिर सजा। धीरज ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त पकड़, ताकत और दांव-पेंच दिखाते हुए खिताब पर कब्जा किया।

नीचे विभिन्न वर्गों के परिणाम इस प्रकार रहे:

मेवाड़ केसरी

धीरज चौधरी प्रथम

मनीष चौधरी द्वितीय

किशन और कुणाल आचार्य संयुक्त तृतीय

मेवाड़ कुमार

रोहित प्रजापत प्रथम

ऋषि साहू द्वितीय

वैभव और गौतम तृतीय

मेवाड़ किशोर

विकास बिश्नोई प्रथम

रिकी बिश्नोई द्वितीय

मनीष और भेरू तृतीय

महिला मेवाड़ केसरी

अश्विनी बिश्नोई प्रथम

माया माली द्वितीय

चंचल माली और सोनाक्षी जाट तृतीय

महिला मेवाड़ कुमारी

कविता माली प्रथम

अंजली कच्छावा द्वितीय

सविता और अंजली तृतीय

महिला वीर बाला

कशिश गुर्जर प्रथम

चारवी माली द्वितीय

गरिमा और हंसा बिश्नोई तृतीय

ग्रीको रोमन शैली

52 किलो निखिल यादव प्रथम

गौरव बिश्नोई द्वितीय

यशवंत और माइकल तृतीय

58 किलो संदीप प्रजापत प्रथम

नमन बिश्नोई द्वितीय

हर्षित और श्रेयांश तृतीय

68 किलो गोविंद बिश्नोई प्रथम

सागर बिश्नोई द्वितीय

लकी और हिम्मत तृतीय

भीलवाड़ा बाल केसरी

अखिल यादव प्रथम

वीर प्रताप द्वितीय

संदीप बलाई और परीक्षित तृतीय

भीलवाड़ा अभिमन्यु

शिवम बिश्नोई प्रथम

गौरव बिश्नोई द्वितीय

राजवीर और पीयूष तृतीय

भीलवाड़ा बसंत

अमित जाट प्रथम

शुभम माली द्वितीय

लव और धनंजय तृतीय

भीलवाड़ा महिला किशोरी

संध्या बिश्नोई प्रथम

निष्ठा बिश्नोई द्वितीय

अंशुल और पायल तृतीय

विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव, विधायक अशोक कोठारी और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह प्रतियोगिता एलएनजे ग्रुप के सहयोग से जिला यूनेस्को एसोसिएशन और पूर्वांचल जन चेतना समिति के संयुक्त आयोजन में हुई। मेवाड़ संभाग के उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा सहित विभिन्न शहरों से करीब तीन सौ महिला और पुरुष पहलवानों ने भाग लिया। अतिथियों और आगंतुकों का सम्मान जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा, स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली, दंगल समिति अध्यक्ष दिनेश यादव व दिनेश साहनी तथा समिति पदाधिकारियों ने किया।

Next Story