अंडर 19 एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान का दबदबा, भारत को 191 रन से करारी हार

अंडर 19 एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 191 रन की बड़ी हार झेलनी पड़ी। रविवार को खेले गए फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 27वें ओवर में मात्र 156 रन पर सिमट गई।
पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने 113 गेंदों में 17 चौके और 9 छक्कों की मदद से 172 रन बनाए। उनके साथ अहमद हुसैन ने 72 गेंदों में 56 रन की उपयोगी पारी खेली। शुरुआत में हमजा जहूर जल्दी आउट हो गए, लेकिन समीर मिन्हास और उस्मान खान ने पारी को संभाला और टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। उस्मान खान 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अहमद हुसैन और समीर मिन्हास की साझेदारी ने पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
समीर मिन्हास ने टूर्नामेंट का सबसे शानदार शतक जड़ा और 43वें ओवर में 172 रन बनाकर आउट हुए। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 400 रन के करीब जाता दिख रहा था, लेकिन अंतिम ओवरों में विकेट गिरने से टीम 347 रन तक ही पहुंच सकी।348 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान आयुष म्हात्रे एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 10 गेंदों में 26 रन की तेज पारी जरूर खेली, लेकिन वह भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। उनके अलावा आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, विधान त्रिवेदी और अभिज्ञान कुंडू भी सस्ते में आउट हो गए। भारत का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया और पूरी टीम 156 रन पर ढेर हो गई।इस हार की सबसे बड़ी वजह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला माना जा रहा है, जो पूरी तरह गलत साबित हुआ। इसके साथ ही कप्तान आयुष म्हात्रे का खराब फॉर्म भी टीम पर भारी पड़ा। वह पूरे टूर्नामेंट में 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारत की ओर से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन अभिज्ञान कुंडू ने बनाए, जिन्होंने 263 रन जुटाए। वैभव सूर्यवंशी ने 235 और आरोन जॉर्ज ने 212 रन बनाए।वहीं पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज समीर मिन्हास ने चार पारियों में 299 रन बनाए और उनका औसत 149 रहा। फाइनल में उनकी विस्फोटक पारी ने पाकिस्तान को एशिया कप का खिताब दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई।
