लगातार तीसरे मैच में पाकिस्तान की करारी हार, बेथ मूनी के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने रौंदा

लगातार तीसरी हार में पाकिस्तान ढेर, बेथ मूनी के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने 107 रनों से रौंदा**
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के 9वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 107 रन से हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा। पाकिस्तान को इससे पहले बांग्लादेश और भारत से भी हार झेलनी पड़ी थी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद कमजोर रही। टीम ने 76/7 और 115/8 तक पहुँचते-पहुँचते सबको हैरान कर दिया। लेकिन नौंवें विकेट के लिए बेथ मूनी और अलाना किंग ने 106 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को 221/9 तक पहुँचाया।
बेथ मूनी ने 114 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 109 रन बनाए, जो उनका वनडे में पांचवां शतक है। वहीं, अलाना किंग ने 49 गेंदों पर 51 रन बनाकर इतिहास रच दिया, वह दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं।
