खिलाड़ी की खेलते हुए हो गई मौत, उदयपुर की घटना, सीने पर लगा वालीबाल

By - राजकुमार माली |15 Jan 2025 11:04 PM IST
उदयपुर। राजस्थानी वनवासी कल्याण परिषद की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित में गांव निचला थला निवासी शांता वडेरा की सीने पर फुटबॉल लगने से मौत हो गई।
राजस्थानी वनवासी कल्याण परिषद में संगठन मंत्री हर रतन डामोर ने बताया- शांता परिषद की ओर से संचालित स्कूल की बस का ड्राइवर था। सीने पर फुटबॉल लगने के बाद आयोजकों ने उसे संभाला। मेडिकल टीम ने दवाई दी और परिषद के हॉस्टल में जाकर लेटाया। तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे कोटड़ा हॉस्पिटल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
Next Story
