pm की शाबाशी पाकर भावुक हो गईं चैंपियन: पीएम मोदी ने की पदक विजेता मनु भाकर से फोन पर बात
स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार को पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीत लिया। उनकी ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर बधाई दी। वहीं, मनु ने भी उनका आभार जताया।
पीएम मोदी ने पहले मनु को ट्वीट कर बधाई दी थी। उन्होंने एक्स पर लिखा, "एक ऐतिहासिक पदक। बहुत बढ़िया, मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला पदक जीतने के लिए। कांस्य पदक के लिए बधाई। यह सफलता और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है।"PM ने काफी देर तक की मनु से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु भाकर को वीडियो कॉल कर मेडल जीतने की बधाई दी. उन्होंने कहा कि पिछली बार पिस्टल ने धोखा दे दिया था लेकिन इस बार उन्होंने इतिहास रच दिया है. मनु ने कहा कि वह पीएम से बात करके बेहद खुश हैं कि उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल में से वक्त निकाला और उनसे मिला मोटिवेशन बहुत महत्वपूर्ण है.