राजस्थान जूनियर गर्ल्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप: भीलवाड़ा की आरज़ू बागवान ने जीता कांस्य पदक

X
By - राजकुमार माली |31 Aug 2025 8:20 PM IST
भीलवाड़ा : राजस्थान राज्य जूनियर (लड़कियों) एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 29 से 30 अगस्त तक बीकानेर में किया गया। इस प्रतियोगिता में भीलवाड़ा की प्रतिभाशाली एथलीट आरज़ू बागवान ने 100 मीटर रेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया।
राजस्थान एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में राज्य भर की युवा महिला एथलीटों ने हिस्सा लिया। आरज़ू के इस उपलब्धि ने भीलवाड़ा जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता को स्थानीय समुदाय और खेल प्रेमियों ने सराहा है।
Next Story
