एपीजे अब्दुल कलाम लीग में रंगरेज समाज बना चैंपियन

एपीजे अब्दुल कलाम लीग में रंगरेज समाज बना चैंपियन
X

भीलवाड़ा |एपीजे अब्दुल कलाम लीग टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के सत्र 1 का फाइनल मुकाबला आज रोमांच से भरपूर रहा, जिसमें रंगरेज समाज की टीम ने बिसायती समाज को 55 रन से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया।

फाइनल मैच में बिसायती समाज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन रंगरेज समाज की ओर से शुरुआत बेहद विस्फोटक रही। ओपनर बंटी डायर ने 18 गेंदों में 33 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और चार चौके शामिल थे। दूसरे ओपनर शाहरुख रंगरेज ने 10 गेंदों में 21 रन की तेज पारी खेली। मैदान पर उनकी बल्लेबाजी के दौरान लगातार उनके नाम के नारे गूंजते रहे। मध्यक्रम में रियाज रंगरेज ने सिर्फ 9 गेंदों में 26 रन बना कर स्कोर को और मजबूती दी। इन तेज पारियों के दम पर रंगरेज समाज ने 12 ओवर में 134 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

बिसायती समाज की ओर से नबी ने 2 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिसायती समाज की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही और पूरी टीम 79 रन पर सिमट गई। इस तरह रंगरेज समाज ने फाइनल मुकाबला 55 रन से जीत लिया।

शाहरुख रंगरेज ने पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और उन्हें फाइनल मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन और मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवार्ड मिला। बेस्ट बॉलर का सम्मान शाहरुख पटवा को दिया गया। शाहरुख रंगरेज ने कहा कि यह उपलब्धि उनके समाज और साथियों की मेहनत का परिणाम है और उन्होंने अल्लाह का शुक्र अदा किया।

टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। आयोजकों इरफान डायर और रमजान लुहार के अनुसार यह प्रतियोगिता विभिन्न समाजों के खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में याकूब साहब, वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष हमीद रंगरेज, इमरान कायमखानी, एडवोकेट शाहजाद रंगरेज सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Next Story