रवि शास्त्री ने चुने इंडियन क्रिकेट के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट प्लेयर, दिग्गजों की लिस्ट में इसको बताया नंबर वन

पूर्व भारतीय मुख्य कोच और ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने अब तक के पांच सबसे प्रभावशाली भारतीय क्रिकेटर को चुना है. इस लिस्ट में उन्होंने कुछ उन खिलाड़ियों को रखा, जिनके साथ उन्होंने मैदान साझा किया, जबकि कुछ के साथ कोच के तौर पर काम किया. पूर्व भारतीय कोच और स्टार ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने ‘स्टिक टू क्रिकेट’ पॉडकास्ट में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर फिल टफनेल, एलेस्टेयर कुक, डेविड लॉयड और माइकल वॉन द्वारा होस्ट किया गया. पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए शास्त्री ने अपने टॉप-5 खिलाड़ियों के तौर पर सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली को चुना. उन्होंने भारतीय स्पिन जादूगर बिशन सिंह बेदी और मौजूदा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सूची में जगह नहीं दी.
‘द ओवरलैप क्रिकेट’ के यूट्यूब चैनल पर शास्त्री ने कहा, ” सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, ये निश्चित तौर पर रहेंगे. मैं हर दशक के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों की बात कर रहा हूं.” पांचवे खिलाड़ी पर उन्होंने थोड़ा सोचा और कहा कि बिशन सिंह बेदी होते, लेकिन एमएस धोनी फिर भी जगह लेंगे. बुमराह अभी भी खेल रहे हैं. मैं उन खिलाड़ियों की बात कर रहा हूं जो लगभग अपना करियर समाप्त कर चुके हैं, इसलिए यही पांच होंगे.”
इसके बाद एलिस्टेयर कुक ने पूछा, “नंबर 1 कौन होगा, गावस्कर?” शास्त्री ने इस पर कहा कि बल्लेबाजी में वह गावस्कर को सबसे ऊपर रखेंगे, जबकि पूरे पैकेज के रूप में वह सचिन तेंदुलकर को नंबर एक मानते हैं, उनकी लंबी पारी, रिकॉर्ड्स और कठिन गेंदबाजों के खिलाफ खेलने की वजह से. “गावस्कर मैं कहूंगा बल्लेबाजी में, कपिल एक शानदार क्रिकेटर. लेकिन अगर मैं पूरे पैकेज की बात करूं, तो नंबर एक सचिन तेंदुलकर होंगे, क्योंकि उनसे जुड़ी अपेक्षाएं बहुत थीं, उनका करियर बहुत लंबा था, 24 साल.”