आरसीबी ने जीता टॉस, संजू की टीम पहले करेगी बैटिंग

आरसीबी ने जीता टॉस, संजू की टीम पहले करेगी बैटिंग
X

आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में रविवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इस मैच में आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

18वें सीजन में इस मैदान पर अब तक कोई मैच नहीं खेला गया। ऐसे में राजस्‍थान अपने होम ग्राउंड पर जीतकर ना सिर्फ घरेलू फैंस को जीत की खुशी देना चाहेगी बल्कि जीत की पटरी पर भी लौटना चाहेगी।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले मुकाबले आरसीबी ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी। बेंगलुरु 2011 से आईपीएल के हर सीजन एक मैच में ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान में उतरती है। यह सिलसिला 2011 से चालू हुआ था। 'गो ग्रीन' पहल की शुरुआत पेड़ लगाने और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करने के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए की गई थी।

Tags

Next Story