राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में सचदेवा ने नए मीट रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण

X
By - राजकुमार माली |24 Jun 2025 10:34 PM IST
दिल्ली की भव्या सचदेवा ने सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप के तीसरे दिन मंगलवार को महिलाओं की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में नये मीट रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। भव्या ने 17:35:07 का समय निकालकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
ओडिशा की सृष्टि उपाध्याय ने कांस्य पदक जीता जो उनका दूसरा व्यक्तिगत पदक है। कर्नाटक की रूजुला एस ने महिलाओं की 50 मीटर फ्रीस्टाइल में 26:36 सेकंड का समय निकालकर नये मीट रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। आर्यन नेहरा ने पुरूषों की 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण जीता जबकि कुशाग्र रावत को रजत और अनीश गौड़ा को कांस्य पदक मिला।
Next Story
