ग्रीनवैली विद्यालय में करियर गाइडेंस प्रोग्राम 2025 का विशिष्ट काउंसलिंग सेमिनार आयोजित

भीलवाड़ा |ग्रीनवैली विद्यालय में विद्यार्थियों के सुखद एवं उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण "Career Guidance Programme -2025" विशिष्ट काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के सभी संकायों (ह्यूमैनिटीज, कॉमर्स, साइंस) के विद्यार्थियों ने उत्साह और उल्लास से भाग लिया l
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय संस्थापक महोदय जी.वी .भाटिया, निदेशक महोदय डॉ .दिवजोत भाटिया एवं भारत की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी MIT पुणे, पारुल यूनिवर्सिटी, LP, MODI यूनिवर्सिटी, IILM गुड़गांव और अन्य यूनिवर्सिटी के शिक्षाविद् एवं प्रोफेसर ने दीप प्रज्ज्वलित करके की l
कार्यक्रम में प्रोफेसर एवं शिक्षाविदों द्वारा विद्यार्थियों के करियर चयन, विषयसंयोजन, भविष्य की रोजगार संभावनाओं, ऑफिस स्ट्रक्चर तथा प्रोफेशनल स्किल की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों से साझा की l विद्यार्थियों ने जिज्ञासु प्रवृत्ति से अपने करियर संबंधित समस्याओं को प्रश्नोत्तरशैली से परिचर्चा की, साथ ही विविध रोजगार अवसरों के बारे में मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन प्राप्त किया l विद्यार्थियों को विशेष रूप से विशिष्ट प्रतिनिधियों ने आधुनिक शिक्षा मॉडल ,प्रवेश प्रक्रिया , फ़ीस स्ट्रक्चर और विभिन्न यूनिवर्सिटी उपलब्ध कोर्स संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी दी l
विद्यार्थियों में कार्यक्रम के प्रति खास उत्साह देखने को मिला और उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में आवश्यक कौशल- कम्युनिकेशन ,रिसर्च, टेक्नोलॉजी और प्रोफेशनल एथिक्स प्रश्नोत्तरशैली से जिज्ञासु प्रवृत्ति से परिचर्चा हमारे भविष्य के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी l
