खेलों से सर्वांगीण विकास होता है -त्रिवेदी

रायपुर किशन खटीक//। खेलों से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है शरीर स्वस्थ रहता है उक्त विचार क्षेत्र स्तरीय छात्र वर्ग 17 व 19 वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाखरमाला परिसर में मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक गायत्री कैलाश त्रिवेदी ने की। विशिष्ट अतिथि प्रधान शिवराज सिंह बाड़ी, पूर्व पीसीसी सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य प्रकाश चंद्र जाट केमुनिया, पीसीसी सदस्य रणदीप त्रिवेदी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप त्रिवेदी, करणी सेवा संरक्षक गणपत सिंह राणावत, पूर्व सरपंच भगवान लाल मेवाड़ा, गोपाल सोमानी, गणेश लाल माली, प्रेमचंद कुमावत, मिश्रीलाल कुमावत, सुथार भेरूलाल सुथार किशोरपुरा एकलिंग गुर्जर, मुकेश रेबारी थे। समस्त अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा प्रधानाचार्य रवि कुमार के नेतृत्व में किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाखरमाला की छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विजेता 17 वर्ष कबड्डी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशीथल, 19 वर्ष विजेता राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर, उपविजेता खाखरमाला के छात्र रहे। अतिथियों द्वारा समस्त विजेताओं को टीम प्रभारी के साथ पुरस्कृत किए गए। प्रधानाचार्य एवं विभागीय प्रतिनिधि नरेश टॉक ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक रमेश चंद्र वैष्णव ने किया। भामाशाह के रूप में सरपंच लक्ष्मी देवी मांगीलाल गुर्जर, पर्वत सिंह, किशन सिंह, राम सिंह, नरेश कुमार जैन, हीरालाल गुर्जर, लाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रेमदास वैष्णव, प्रकाश तेली, गोपाल लाल शर्मा, राम सिंह चुंडावत, सुरेश चंद्र उदय राम गुर्जर, किशन सिंह चुंडावत आदि का साफा एवं मोमेंटो से सम्मान किया गया। बेस्ट प्लेयर के रूप में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशीथल के छात्र 17 वर्ष कबड्डी रोहित खटीक, 19 वर्ष में पिंटू रेगर राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर और बेस्ट खिलाड़ी के रूप में दिनेश गुर्जर 17 वर्ष खाखरमाला को घोषित किया गया। सामूहिक राष्ट्रगान जन गण मन के साथ प्रतियोगिता समापन हुई। समस्त निर्णायक को एवं व्यवस्थापकों का भी अतिथि को टी शर्ट व मोमेंट देकर सम्मान किया
