खेल जगत शर्मसार:: फरीदाबाद की नाबालिग नेशनल शूटर से कोच ने किया रेप, NRAI ने आरोपी को किया सस्पेंड

फरीदाबाद की नाबालिग नेशनल शूटर से कोच ने किया रेप, NRAI ने आरोपी को किया सस्पेंड
X



फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद से एक बेहद विचलित करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक नाबालिग नेशनल लेवल शूटर ने अपने ही कोच पर होटल के कमरे में ले जाकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोपी कोच ने कथित तौर पर प्रदर्शन (परफॉर्मेंस) पर चर्चा करने के बहाने खिलाड़ी को बुलाया और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परफॉर्मेंस सुधारने के बहाने बुलाया होटल, फिर किया दुष्कर्म

नाबालिग खिलाड़ी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी कोच अंकुश भारद्वाज ने उसे फरीदाबाद के एक नामी फाइव स्टार होटल में बुलाया था। कोच ने कहा था कि उसे खेल की बारीकियों और परफॉर्मेंस को और बेहतर करने के लिए कुछ टिप्स देने हैं। आरोप है कि कमरे में ले जाकर कोच ने उसके साथ जबरदस्ती की और विरोध करने पर करियर खत्म करने की धमकी देकर उसे खामोश करा दिया।

21 दिनों तक सदमे में रही पीड़िता, फिर मां को सुनाई आपबीती

इस भयावह घटना के बाद नाबालिग खिलाड़ी गहरे सदमे में चली गई थी। करीब तीन सप्ताह (21 दिन) तक वह खामोश रही, लेकिन हिम्मत जुटाकर आखिरकार उसने अपनी मां को पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजनों ने 6 जनवरी को थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया।

NRAI ने लिया सख्त एक्शन: कोच सस्पेंड

मामले की गंभीरता को देखते हुए नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने त्वरित कार्रवाई की है। एसोसिएशन ने आरोपी कोच अंकुश भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। एसोसिएशन के सचिव ने स्पष्ट किया कि जब तक मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, अंकुश एसोसिएशन की किसी भी गतिविधि का हिस्सा नहीं रहेंगे।

होटल स्टाफ से भी पूछताछ, सबूत जुटा रही पुलिस

फरीदाबाद पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि मामला पॉक्सो एक्ट और नाबालिग से जुड़ा होने के कारण इसे प्राथमिकता पर लिया जा रहा है।

Next Story