भारत और इंग्लैंड: मैच से पहले भगदड़, टिकट लेने के चक्कर में कुछ हुए बेहोश और कई लोग घायल

मैच से पहले भगदड़, टिकट लेने के चक्कर में कुछ हुए बेहोश और कई लोग घायल
X

भारत और इंग्लैंड के बीच ओडीआई सीरीज शुरू होने वाली है. 6 फरवरी को यह मैच नागपुर में खेला जाएगा. इसके लिए टिकट पहले ही बिक चुके हैं. लेकिन इसी सीरीज का दूसरा मैच कटक में 9 फरवरी को खेला जाएगा. जिसके लिए स्टेडियम में टिकट बिक रहे थे. लेकिन इसी दौरान भगदड़ मच गई. जिसमें 10 लोगों के बेहोश होने की जानकारी सामने आ रही है. इसके साथ ही कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.स

ओडिशा के मिलेनियम सिटी कटक के बाराबती स्टेडियम में 9 फरवरी को होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय मैच के ऑफलाइन टिकटों की बिक्री को लेकर आज सुबह भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे अफरा-तफरी मच गई. क्रिकेट प्रेमी बड़ी संख्या में टिकट काउंटरों पर पहुंचे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड वनडे मैच के टिकटों की ऑफलाइन बिक्री आज सुबह 9 बजे से शुरू हुई. टिकट के लिए काउंटर पर चढ़ने लगे, जिसकी वजह से पुलिस को बुलाना पड़ गया. लोगों की भारी भीड़ को रोकने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज के साथ वाटर कैनन का भी सहारा लेना पड़ा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार शाम तक ओसीए कर्मचारियों और राज्य क्रिकेट संघ से जुड़ी संस्थाओं को 9,000 टिकटें बेची जा चुकी थीं. 2 फरवरी को 4,000 टिकट ऑनलाइन बेचे गए थे, जबकि शेष 11,500 से अधिक टिकट आज से दो दिनों के लिए जनता के लिए ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए. आज जब काउंटर खुले तो लोग बेकाबू हो गए.

Next Story