सुवाणा की सुमन का राज्य स्तर पर चयन

सुवाणा की सुमन  का राज्य स्तर पर  चयन
X


उदलियास: राजकीय बालिका विद्यालय, सुवाणा की छात्रा सुमन जाट ने 69वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंडर-17 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के साथ ही सुमन का राज्य स्तरीय शॉट पुट प्रतियोगिता में चयन हुआ है।

विद्यालय की प्रधानाचार्य सरोज लड्डा और शारीरिक शिक्षक शशिकला चाष्टा ने छात्रा की सफलता पर खुशी जताई और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Next Story