पाकिस्तान में नहीं खेलेगी टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में होना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बार काफी उम्मीदें लेकर चल रहा था कि पूरी ट्रॉफी पाकिस्तान में ही खेली जाएगी। भारतीय टीम अपने सभी मैच लाहौर में खेलेगी, लेकिन अब बड़ी खबर आई है। जिसके मुताबिक, भारतीय टीम, चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी हायब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी। भारत के मैच दुबई या श्रीलंका में खेले जा सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (ICC) से चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सभी मैच दुबई या श्रीलंका में कराने को कहेगी। इसका मतलब साफ है कि भारत के सभी मैच दुबई या श्रीलंका में हो सकते हैं।
करोड़ों रुपयों से रेनोवेट हो रहे स्टेडियम
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं। पाकिस्तानी के लाहौर, रावलपिंडी और कराची में मैच खेले जाने हैं। पीसीबी ने करोड़ों रुपयों की लागत से इन मैदानों को सुव्यवस्थित करने के आदेश दिए हैं।