यह दिल तोड़ने वाला पल…: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के चेहरे पर झलक उठा विश्व कप से बाहर होने का डर

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के चेहरे पर झलक उठा विश्व कप से बाहर होने का डर
X


भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ महिला क्रिकेट विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हार झेलनी पड़ी। यह भारत की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार है, जिससे टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। वहीं इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है। एक समय जीत के बेहद करीब दिख रही भारतीय टीम अचानक मैच गंवा बैठी, जिसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर का चेहरा निराशा बयां कर रहा था। उन्होंने स्मृति मंधाना का विकेट गिरना हार का अहम मोड़ बताया।

‘हमारे लिए यह दिल तोड़ने वाला पल’

मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, “स्मृति का विकेट हमारे लिए टर्निंग पॉइंट था। पता नहीं कैसे चीजें अचानक उलट गईं। इंग्लैंड को जीत का पूरा श्रेय जाता है, उन्होंने आखिरी तक उम्मीद नहीं छोड़ी। इतनी मेहनत के बाद हार मिलना बहुत बुरा एहसास है। आखिरी 5-6 ओवर योजना के मुताबिक नहीं गए। हमारे लिए यह दिल तोड़ने वाला पल है।”

Next Story