अब भारत की बदले की बारी: तो फिर कंगारू टीम विश्व कप से बाहर
टी20 विश्व कप 2024 में सोमवार को सुपर-8 राउंड में भारत का आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से सेंट लूसिया में होगा। भारत के लिए इस मैच में जीत जितनी जरूरी है, उससे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के लिए इसकी अहमियत है। अफगानिस्तान से पिछले मैच में हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया परटी20 विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने पिछले साल वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया। अब भारत की बदले की बारी है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत को वनडे विश्व कप के फाइनल में हराया था।ऐसे में भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर उस हार का हिसाब पूरा करने के साथ ही इस टी20 विश्व कप में भी ऑस्ट्रेलिय़ा के सेमीफाइनल में पहुंचने के अभियान को बेपटरी करना चाहेगा। भारत अगर जीता तो ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पहला देश होगा और इससे ऑस्ट्रेलिया की राह मुश्किल हो जाएगी।
सोमवार को ही अफगानिस्तान को बांग्लादेश से भिड़ना है। अगर इस मुकाबले में अफगान लड़ाकों ने बांग्लादेश को हरा दिया और भारत ने भी ऑस्ट्रेलिया को रौंद दिया तो फिर कंगारू टीम विश्व कप से बाहरThen Kangaroo team is out of the World Cupहो जाएगी।
पंड्या बड़ी ताकत
भारतीय टीम इस समय अच्छी लय में हैं। भारत अबतक टी20 विश्व कप में कोई मैच नहीं हारा है। सुपर-8 में भी अफगानिस्तान को हराने के बाद भारत ने आसानी से बांग्लादेश को रौंदा है। पिछले मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी अच्छी शुरुआत दिलाई थी। ये भी भारत के लिए अच्छा संकेत है। इसके अलावा हार्दिक पंड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन भी राहत पहुंचाने वाला है। बांग्लादेश के खिलाफ एक समय भारत ने 3 गेंद में दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हार्दिक ने अर्धशतक ठोका भारत को 200 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया था। इसके बाद गेंद से भी कमाल दिखाया था।