सिर्फ 100 रुपये में शुरू हुई T20 वर्ल्ड कप 2026 की टिकट बिक्री, दर्शकों में जबरदस्त उत्साह

सिर्फ 100 रुपये में शुरू हुई T20 वर्ल्ड कप 2026 की टिकट बिक्री, दर्शकों में जबरदस्त उत्साह
X


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुल्लांपुर में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टिकट बिक्री की शुरुआत कर दी। खास बात यह है कि इस बार टिकटों की कीमत मात्र 100 रुपये से शुरू की गई है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में जहां टिकटों की कीमत हजारों में थी, वहीं इस बार आम दर्शकों के बजट को ध्यान में रखते हुए बेहद किफायती दरें रखी गई हैं।

आईसीसी अधिकारी संजोग गुप्ता ने कहा कि टिकट बिक्री शुरू होना उनके लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि इस बार का टूर्नामेंट अब तक का सबसे सस्ता और सभी के लिए खुला टी20 विश्व कप होगा, ताकि हर क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में आकर मैच का आनंद ले सके। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने भी किफायती टिकटों पर दर्शकों के जोश को लेकर उत्साह जताया और कहा कि हर दर्शक को शानदार अनुभव देने की तैयारी की जा रही है।

वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। पहले दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे। सुबह 11 बजे पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच पहला मैच होगा। दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज आमने-सामने होंगे। वहीं शाम 7 बजे मेजबान भारत का सामना USA से होगा। भारत 12 फरवरी को UAE, 15 फरवरी को पाकिस्तान और ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में नीदरलैंड्स से भिड़ेगा। इन सभी मैचों के टिकट अब उपलब्ध हैं।

Next Story