आज कोहली और धोनी एक साथ खेल रहे हैं अपना अंतिम मैच

आज कोहली और धोनी एक साथ खेल रहे हैं अपना अंतिम मैच
X
सीजन 17 के बाद बिखर जाएगी ये तिकड़ी

आईपीएल 2024 कई मायनों में बहुत ही खास है, क्योंकि एक ओर जहां यह खास टूर्नामेंट वयस्क होने जा रहा है वहीं इस दौर में इसके तीन हीरो महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहलेी और रोहित शर्मा का करियर अब समाप्ति की ओर है. 18 मई शनिवार को जब बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलरु के बीच मुकाबला होगा तो दो दिग्गज और एक दूसरे के बेहद करीबी धोनी और कोहली एक साथ खेलेंगे, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि वे एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे. अगर आरसीबी अपना आज का मैच जरूरी आंकड़ों के साथ जीत जाती है, तो वो प्लेऑफमें पहुंच जाएगी और धोनी संभवत: आईपीएल का अपना अंतिम मैच खेल रहे होंगे. चेपाॅक में उन्हें जिस तरह की विदाई दी गई है, वो बहुत कुछ संकेत दे चुका है.

कयास लगाये जा रहे हैं कि CSK vs RCB के मैच में शायद कोहली और धोनी एक दूसरे के खिलाफ अंतिम बार ग्राउंड पर खेलते नजर आएंगे. महेंद्र सिंह धोनी जुलाई महीने में 43 साल के हो जाएंगे, उस लिहाज से उनके रिटायरमेंट की चर्चा बहुत ही स्वाभाविक है, लेकिन विराट कोहली अभी आईपीएल खेल सकते हैं. वे अभी 35 साल के हैं, लेकिन रिटायरमेंट की चर्चा उनकी भी चल रही है. विराट कोहली अगर खेलना जारी भी रखते हैं, तो ये एक सच्चाई है कि अगर धोनी रिटायरमेंट ले लेते हैं, तो उनका साथ में आज अंतिम मैच होगा. धोनी आईपीएल के इस सीजन में घुटने के दर्द को झेलते हुए खेल रहे हैं. विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाएं हैं. उन्होंने 250 मैच खेलकर 7924 रन बनाएं हैं. वहीं रोहित शर्मा ने 257 मैच खेलकर 6628 रन बनाएं हैं और धोनी ने 253 मैच खेलकर 5218 रन बनाएं हैं. ये तीनों खिलाड़ी आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में टाॅप 6 में शामिल हैं.

Next Story