राज्य सीनियर सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने उदयपुर टीम रतनगढ़ रवाना

राज्य सीनियर सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने उदयपुर टीम रतनगढ़ रवाना
X


उदयपुर,हलचल । राजस्थान सॉफ्ट टेनिस संघ और चूरू जिला सॉफ्ट टेनिस संघ के संयुक्त तत्वाधान में रतनगढ़ में आयोजित हो रही राज्य सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने उदयपुर टीम रतनगढ़ रवाना हुई।




जिला संघ की सचिव भावना बत्रा के अनुसार पुरुष टीम में हेमराज गमेती, मनोज श्रीमाली, मोहनलाल, हर्षित वैष्णव, निशांत नागदा सक्षम व वैदिक शर्मा तथा महिला वर्ग में दृष्टि श्रीमाली, रक्षा वैष्णव चंदा गमेती, डिंपल गमेती, रिजवाना और पुष्पलता सोनी सम्मिलित हैं जो की दलिय एवं व्यक्तिगत मुकाबले में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। जिनको कश्ती फाउंडेशन की फाउंडर श्रद्धा मुर्गियां, चौकसी हैरियस के प्रवीण यादव, राउंड टेबल इंडिया, द सोल्जर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक सुरेंद्र मालवीय, उदयपुर जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल एवं राजस्थान सॉफ्ट टेनिस संघ के संयुक्त सचिव नीरज बत्रा ने शुभकामनाएं दी।

Next Story