विशाखापट्टनम T20: ईशान किशन की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, वर्ल्ड कप से ठीक पहले बड़ा झटका!

विशाखापट्टनम T20: ईशान किशन की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, वर्ल्ड कप से ठीक पहले बड़ा झटका!
X


विशाखापट्टनम। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले से एक बड़ी खबर सामने आई है। टॉस के दौरान जब प्लेइंग इलेवन की घोषणा हुई, तो स्टार बल्लेबाज ईशान किशन का नाम न होने से फैंस हैरान रह गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पष्ट किया कि ईशान किशन 'निगल इंजरी' (हल्की चोट) के कारण इस मैच से बाहर हुए हैं।

ईशान की इंजरी और वर्ल्ड कप का डर

टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है। ऐसे में ईशान किशन का चोटिल होना भारतीय खेमे के लिए खतरे की घंटी है। दो साल बाद टीम में वापसी करने वाले ईशान ने आते ही मैदान पर रनों का गदर मचा दिया था। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी देख पड़ोसी मुल्कों में भी टीम इंडिया के 300+ स्कोर बनाने की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। उनके बाहर होने से विपक्षी गेंदबाजों ने राहत की सांस ली होगी, लेकिन भारतीय फैंस की चिंताएं बढ़ गई हैं।

प्लेइंग इलेवन में बदलाव और सूर्या का बयान

भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। ईशान किशन की जगह टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की वापसी हुई है। कप्तान सूर्या ने यह भी बताया कि अक्षर पटेल भी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और उन्हें मैदान पर लौटने में थोड़ा और समय लगेगा।

अब देखना यह होगा कि ईशान किशन की चोट कितनी गंभीर है और क्या वे वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले तक पूरी तरह फिट हो पाएंगे।

खेल, राजनीति और क्षेत्र की हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए:

समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: [email protected], व्हाट्सएप: 9829041455)

विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)

सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा (फोन: 7737741455)

Next Story