सोलंकिया का खेड़ा व महेशपुरा बनास पुलिया पर आया पानी

सोलंकिया का खेड़ा व महेशपुरा बनास पुलिया पर आया पानी
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गये । दोपहर बाद से ही एक के बाद एक नदियां उफान पर आ रही हैं । मेवाड़ की गंगा कहे जाने वाली बनास नदी देर रात्रि को अपने पुरे वैग के साथ बह रही । क्षेत्र के सोलंकिया का खेड़ा व महेशपुरा के बीच से गुजरे बनास नदी पुलिया पर पानी आ गया । ग्रामीण सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में हुई मुसलाधार बारिश के चलते बुधवार रात्रि को 10:00 बजे बाद पुलिया पानी आने लगा जो धीरे-धीरे बढ़ रहा है, जिसके चलते कभी भी रात्रि में गांवों से सम्पर्क कट सकता है ।।

Tags

Next Story