पाकिस्तान में आत्मघाती विस्फोट; 40 से ज्यादा लोगों की मौत, 200 घायल

X
By - Bhilwara Halchal |30 July 2023 11:49 PM IST
अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक अशांत आदिवासी जिले में रविवार को भयानक बम विस्फोट को अंजाम दिया गया। हमला एक कट्टरपंथी इस्लामी राजनीतिक दल की बैठक को निशाना बनाकर किया गया। इस दौरान कम से कम 40 लोग मारे गए और 200 से अधिक अन्य घायल हो गए। विस्फोट बाजौर आदिवासी जिले की राजधानी खार में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान हुआ।
स्थानीय टेलीविजन चैनल की फुटेज में विस्फोट के बाद घबराए लोग घटनास्थल पर दिखाई दे रहे थे। घायलों को अस्पतालों में ले जाने के लिए घटनास्थल पर एम्बुलेंस आती हुई भी दिखाई दीं। विस्फोट के समय 500 से अधिक लोग सम्मेलन स्थल पर मौजूद थे। अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Next Story
