पाकिस्तान में  आत्मघाती विस्फोट; 40 से ज्यादा लोगों की मौत, 200 घायल

पाकिस्तान में  आत्मघाती विस्फोट; 40 से ज्यादा लोगों की मौत, 200 घायल
X

अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक अशांत आदिवासी जिले में रविवार को भयानक बम विस्फोट को अंजाम दिया गया। हमला एक कट्टरपंथी इस्लामी राजनीतिक दल की बैठक को निशाना बनाकर किया गया। इस दौरान कम से कम 40 लोग मारे गए और 200 से अधिक अन्य घायल हो गए। विस्फोट बाजौर आदिवासी जिले की राजधानी खार में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान हुआ।

स्थानीय टेलीविजन चैनल की फुटेज में विस्फोट के बाद घबराए लोग घटनास्थल पर दिखाई दे रहे थे। घायलों को अस्पतालों में ले जाने के लिए घटनास्थल पर एम्बुलेंस आती हुई भी दिखाई दीं। विस्फोट के समय 500 से अधिक लोग सम्मेलन स्थल पर मौजूद थे। अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Next Story