ग्रीष्मकालीन बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर 3 जून से       

ग्रीष्मकालीन बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर 3 जून से       
X

  चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ युवा एवं खेल विभाग, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर एवं जिला खेल अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में इंदिरा गांधी स्टेडियम में 3 जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा

जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला जिला क्रीड़ा परिषद अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि जिले के प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर इंदिरा गांधी स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में प्रातः काल एवं साय काल दोनों सत्रों में अलग-अलग कैटेगरी के बालक बालिकाओं को अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रशिक्षक गिरीश शर्मा द्वारा बैडमिंटन की तकनीकी के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। शिविर के दौरान अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रशिक्षक सुधीर शर्मा के द्वारा भी बैडमिंटन खेल की आधुनिक तकनीकों से प्रशिक्षित किया जाएगा।

 शिविर के दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी बुला कर उनसे खिलाड़ियों को परिचय कराने का भी कार्यक्रम रखा गया है। जिला खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान ने बताया कि राज्य खेल परिषद की मुखिया एवं अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पूनिया के द्वारा खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर खेलों में प्रशिक्षित करने की योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर प्रचलित खेलों में संबंधित खेल शिविरों का आयोजन करने के दिए गए निर्देशों के अनुपालन में यह शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया द्वारा संपूर्ण राजस्थान में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने व शिविर के पश्चात भाग लेने वाले खिलाड़ियों के बीच मैत्री मैच रखने व उन्हें स्थानीय स्तर पर पुरस्कृत करने का भी कार्यक्रम रखा गया है। 

शिविर में भाग लेने वाले बालक बालिका जिला खेल अधिकारी कार्यालय में गिरीश शर्मा से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन दिनांक 2 जून साईं काल 6:00 बजे तक किया जायेगा। शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के स्थान सीमित है पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा

Next Story