जिंदगी बचानें के अचूक तरीके

X
By - Bhilwara Halchal |4 Nov 2022 8:16 AM IST
1. *गले में कुछ फँस जाए- तब केवल अपनी भुजाओं को ऊपर उठाएं*
एक बच्चे की 56 वर्षीय दादी घर पर टेलीविज़न देखते हुए फल खा रही थी। जब वो अपनां सर हिला रही थी तब अचानक एक फल का टुकड़ा उसके गले में फँस गया। उसनें अपनें सीने को बहुत दबाया पर कुछ भी फायदा नहीं हुआ।
जब बच्चे ने दादी को परेशान देखा तो उसने पूछा कि, "दादी माँ क्या आपके गले में कुछ फँस गया है?" वो कुछ भी उत्तर नहीं दे पाई।
"मुझे लगता है कि, आपके गले में कुछ फँस गया है। अपनें हाथ ऊपर करो, हाथ ऊपर करो"
दादी माँ ने तुरंत अपनें हाथ ऊपर कर दिए और वो जल्द ही फँसे हुए फल के टुकड़े को गले से बाहर थूकनें में कामयाब हो गयी।
उसके पोते ने बताया कि, ये बात उसनें अपनें विद्यालय में सीखी थी।
*
Next Story
