शिक्षक निकालेंगे दांडी मार्च 

शिक्षक निकालेंगे दांडी मार्च 
X

चित्तौडगढ। राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर दौसा जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने बुधवार को संघ द्वारा नियमितीकरण के लिए दांडी मार्च जयपुर तक निकाला जाएगा। जिसमें राजस्थान से 23749 साथी भाग लेंगेÐ चितौडग़ढ़ जिला अध्यक्ष-रामेश्वर लाल गायरी ने बताया की चितौडग़ढ़ जिलें के समस्त 11 ब्लाक से 1035 पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक साथी भाग लेंगे ओर वर्तमान कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 1 लाख 10 हजार संविदा कार्मिको को नियमित करने का वादा किया था लेकिन सरकार ने संविदा से नई संविदा में 2027 तक डालकर अडाप्ट कर सरकार ने बेरोजगार के साथ धोखा किया हैं ओर अपने घोषणा पत्र के वादे के अनुसार नियमितीकरण नही किया तथा वादे से मुकर रहीं हैं जिसका खामियाजा सरकार को समय रहतें हुए नियमितीकरण नहीं किया तो भुगतना पडेगा,सरकार से हमारी  मुख्य मांगे.1 सरकार आईएस 1/3 पैटर्न की जगह 1/1 लागु करे ओर पुर्व विधार्थी मित्र का अनुभव,प्रेरक, लोक जुम्बिश, या अन्य लीग़ल अनुभव जो सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर मय हो उसे जोडे। 2-अनट्रेड साथियों की ट्रेनिंग शुरू करवाकर पंचायत शिक्षक बनाया जाय। 3.बीपीएड सीपीएड, को कम्प्यूटर (अनुदेशक) शैक्षिक डिग्रीयों में जोडा जावे,ओर सरकार अपने किये गये वादे के अनुसार सबका नियमितीकरण करें,अन्यथा परिणाम सरकार की आशा के विपरीत होगे ओर सरकार को बेरोजगार के साथ छलावा करके भारी नुकसान उठाना पडेगा,समय रहतें सरकार अपने किये गये वादे के अनुसार नियमितीकरण की प्रक्रिया को पुरा करे।

Next Story