सावधान: इस मीडिया फाइल को गलती से भी ओपन ना करें, फंस सकते हैं मुसीबत में

सावधान: इस मीडिया फाइल को गलती से भी ओपन ना करें, फंस सकते हैं मुसीबत में
X

साइबर ठगी के लिए तमाम तरह के तरीके इस्तेमाल किए जा रहे हैं। साइबर ठगी किसी भी तरीके से किसी के भी साथ हो सकती है। साइबर ठगी की इतनी टेक्निक्स हैं कि शायद ही कोई इसे समझ पाए, लेकिन सही जानकारी आपको साइबर ठगी से बचा सकती है। तमाम साइबर सिक्योरिटी एजेंसियां लोगों को इस तरह की संभावित ठगी और हैकिंग को लेकर अलर्ट करती हैं। अब सरकारी साइबर सिक्योरिटी एजेंसी साइबरदोस्त ने लोगों को एक खास फाइल फॉर्मेट को लेकर आगाह किया है।

साइबर दोस्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि .exe फाइल को किसी भी कीमत पर ओपन ना करें। यदि इस एक्सटेंशन के साथ कोई फाइल आपको ई-मेल पर भेजी जाती है या फिर व्हाट्सएप पर भेजी जाती है या फिर किसी भी माध्यम से भेजी जाती है, उसे ओपन करने की गलती ना करें।

कहने का मतलब है कि यदि किसी भी मीडिया फाइल के अंत में .exe है तो उसे डाउनलोड ना करें और ना ही क्लिक करके ओपन करें। इस फाइल को ओपन करने के बाद आपका सिस्टम हैक हो सकता है या फिर आपके सिस्टम में मैलवेयर वाले सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो सकते हैं।

Tags

Next Story