कार का ब्रेक हो जाएं फेल? तो जान बचाने में बहुत काम आएगा ये खास तरीका
सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त अचानक से ब्रेक काम करना बंद कर दें तो चाहे कितना ही अनुभवी चालक को थोड़ा डर तो लगता है। कार के ब्रेक खराब होने पर लोगों को पता ही नहीं है कि अब किस कदम उठाना है। अगर आप भी अक्सर कार से सफर करते हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। दरअसल, इस आर्टिकल में जानिए गाड़ी के ब्रेक खराब हो जाएं तो फिर सेफ तरीके से अपनी जान कैसे बचाएं।
खुद को स्थिति से निपटने के लिए करें तैयार
कार में कई सारे उपकरण होते हैं, ऐसे में हर पार्ट की सही जानकारी हो, यह थोड़ा मुश्किल काम है। कार का ब्रेक वैसे काफी जाना-पहचाना है। अगर कभी कार का ब्रेक काम करना बंद कर दें तो ऐसी स्थिति में सबसे पहले शांत रहने की कोशिश करें। अगर घबराने लगें तो हो सकता है सही फैसला नहीं ले पाएंगे, इसलिए खुद को सयंमित रखने का प्रयास करें।
गियर का सही इस्तेमाल
यह तो आप जानते होंगे कि कार में पहले गियर से लेकर पांच गियर तक मिलते हैं। अगर कार टॉप गियर में कार चल रही है तो पहले गाड़ी के गियर को धीरे-धीरे नीचे लाने की कोशिश करें, ताकि गति को नियंत्रित किया जा सकें। इसके बाद कार को किसी छोटी या फिर नरम चीज पर ले जाकर रोकने का प्रयास करें, ऐसा करने से कार को कम से कम नुकसान होगा।
हैंडब्रेक का इस्तेमाल
ब्रेक फेल होने की कंडीशन में कार की गति धीमी करने के बाद कार के हैंडब्रेक का इस्तेमाल किया जा सकता है। मगर इसका ध्यान रखें कि कार की गति धीरे-धीरे कम करें और सही समय पर हैंडब्रेक लगाएं। कई बार हैंडब्रेक का इस्तेमाल गाड़ी पलटने की वजह भी बन जाती है, क्योंकि हैंडब्रेक से कार के पिछले वाले टायर लॉक हो जाते हैं।
कूदकर बचाएं जान
बीच सफर में कार का ब्रेक काम करना बंद कर दें और सभी तरीके काम नहीं आएं तो फिर कार से कूदकर ही अपनी जान बचाई जा सकती है। मगर कार से कूदने से पहले सभी तरीकों को आजमाएं, ताकि जान का जोखिम कम हो। आपको बता दें कि कार के ब्रेक फेल होने के बाद गाड़ी से कूदने से पहले कार की गति को धीरे-धीरे कम करें। इसके बाद कार को किसी सुरक्षित जगह पर लेकर जाने की कोशिश करें, जहां पर ट्रैफिक और वाहनों का आना-जाना काफी कम हो। साथ ही गाड़ी से कूदने से पहले किसी घास या नरम सतह का चुनाव करें, ताकि नुकसान की आशंका कम हो।