मोबाइल यूजर्स के लिए खतरा! सरकार ने जारी कर दी चेतावनी
भारत सरकार की कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पांस टीम यानी CERT-In) की ओर से एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया गया है, जो खासतौर पर मीडियाटेक और क्वॉलकॉम चिपसेट पर बेस्ड हैं। बता दें कि CERT-In केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत काम करती है, जो साइबर सिक्योरिटी को लेकर अलर्ट जारी करती है। इसकी तरफ से एंड्रॉइड डिवाइस की कमियों को उजागर किया गया है, जो चिपसेट बेस्ड है। ऐसा माना जा रहा है कि इस तरह की खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स संवेदनशील डेटा को चोरी कर सकते हैं। या फिर डिवाइस को कंट्रोल में लेकर मनमाना कोड डाल सकते हैं।
किन एंड्रॉइड में मिली खांमियां
बता दें कि क्वालकॉम और मीडियाटेक प्रोसेसर बेस्ड कई सारी डिवाइस मौजूद हैं। इसमें कई एंड्रॉइड फोन और टैबलेट शामिल हैं। CERT-In की मानें, तो एंड्रॉइड वर्जन 12, 12L, 13 और 14 में इस तरह की खांमियां देखने को मिली हैं।
बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल
CERT-In की सलाह है कि एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को अपनी डिवाइस को संभावित साइबर हमले के मद्देनजर तुरंत अपडेट कर लेना चाहिए। यूजर्स को ध्यान देना चाहिए कि उनका एंड्रॉइड डिवाइस लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर चल रहा है। साथ ही मोबाइल यूजर्स को केवल विश्वसनीय सोर्स से ऐप को डाउनलोड करना चाहिए। इसके अलावा ऐप और ऑपरेटिंग सिस्टम दोनों के लिए ऑटोमेटिक अपडेट जारी करना चाहिए। यूजर्स को अनजार मैसेज, ईमेल या लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए। खासकर ऐसे मैसेज, लिंक या ईमेल पर क्लिक नहीं करना चाहिए, जो आपकी पर्सनल जानकारी या क्रेडेंशियल का जानकारी मांगते हैं। अगर आपको किसी भी डिवाइस में मैलवेयर का खतरा लगता है, तो आपको डिवाइस को री-सेट कर लेना चाहिए।
आईफोन और आईपैड के लिए जारी हो चुकी है चेतावनी
इससे पहले CERT-In ने ऐपल यूजर्स के लिए हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। जिसमें आईफोन, आईपैड और मैक डिवाइस शामिल हैं। इन खामियों से डेटा लीक और सर्विस में दिक्कत हो सकती है।