व्हाट्सएप यूजर्स की होगी बल्ले-बल्ले! बड़े अपडेट से मिलेगा एक नया एक्सपीरियंस

व्हाट्सएप यूजर्स की होगी बल्ले-बल्ले! बड़े अपडेट से मिलेगा एक नया एक्सपीरियंस
X

सोशल मीडिया का चर्चित चैटिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप अक्सर अपने नए अपडेट की वजह से सुर्खियों में रहता है। ऐसे में मेटा के अंतगर्त काम करने वाला व्हाट्सएप जल्द ही यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर लाने वाला है। अगर आप भी इस चैटिंग एप का इस्तेमाल करते हैं तो आप नया अपडेट जानकर खुशी से झूमना शुरू कर देंगे। व्हाट्सएप कई फीचर्स पर काम कर रहा है। ऐसे में नए अपडेट में यूजर्स को प्रोफाइल की श्रेणी में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। नीचे जानिए क्या है इसकी पूरी जानकारी।

अवतार में कस्टमाइजेशन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले ही प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को अवतार का फीचर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब लोकप्रिय सोशल मीडिया कंपनी इस फीचर को बढ़ाने की योजना बना रही है। व्हाट्सएप के हर अपडेट पर बारीकी से नजर रखने वाली कंपनी Wabetainfo के मुताबिक, यूजर्स को अवतार फीचर में एक नया अनुभव मिलने वाला है। Wabetainfo की रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यूजर्स को अवतार में कस्टमाइजेशन का विकल्प मिलने वाला है।


मिलेगी यह सुविधा

Wabetainfo के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एंड्रॉयड 2.24.17.10 बीटा अपडेट से आने वाले फीचर की जानकारी मिली है। ऐसे में यूजर्स को आने वाले समय में इसका सपोर्ट मिल सकता है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नए अपडेट में यूजर्स अब दूसरे कॉन्टैक्ट स्क्रीन में उसका अवतार देख सकेंगे। दावा किया जा रहा है कि इस फीचर्स को यूजर्स को काफी फायदा होगा।

कई फीचर्स पर काम कर रही है कंपनी

मालूम हो कि व्हाट्सएप एकसाथ कई सारे फीचर्स पर काम कर रहा है। आने वाले सभी फीचर्स की मदद से यूजर्स का सारा अनुभव पहले से बेहतर हो जाएगा। Wabetainfo के अनुसार, व्हाट्सएप आने वाले दिनों में यूजर्स को वीडियो कॉल में एक नया फीचर भी देगा। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वीडियो कॉल में फिल्टर की सुविधा मिलेगी। साथ ही व्हाट्सएप स्टेटस को दूसरी बार भी साझा किया जा सकेगा। हालांकि, अभी ये फीचर्स शुरूआती चरण में हैं। ऐसे में इन फीचर्स के लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना होगा।

Next Story