एक साथ चार पिक्सल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, ऑडियो इरेजर फीचर से हैं लैस
Google Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL को गूगल ने लॉन्च कर दिया है। इन सभी फोन को भारत के अलावा ग्लोबली भी लॉन्च किया गया है। गूगल ने Pixel 9 Pro Fold को भी भारत में लॉन्च किया है। आपको बता दें कि यह कंपनी का दूसरा फोल्ड है लेकिन भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोल्ड फोन है। सभी फोन के साथ Tensor G4 प्रोसेसर और सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिपसेट है। Google Pixel 9 सीरीज के सभी फोन को 7 साल तक एंड्रॉयड अपडेट मिलेगा।
Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL की भारत में कीमत
Pixel 9 के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 79,999 रुपये है। फोन को Peony, Porcelain, Obsidian और Wintergreen कलर में खरीदा जा सकेगा। Pixel 9 Pro के 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,09,999 रुपये है और Pixel 9 Pro XL के 126 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,24,999 रुपये रखी गई है। फोन की बिक्री 22 अगस्त से भारत में होगी।
Pixel 9 की स्पेसिफिकेशन
Google Pixel 9 Pixel 9 Pro Pixel 9 Pro XL launched With Tensor G4 SoC in india Price Specifications
Pixel 9 - फोटो : अमर उजाला
यह फोन डुअल सिम (नैनो+eSIM) Pixel 9 Android 14 पर चलता है और इसे सात साल तक के OS अपडेट्स, सिक्योरिटी पैचेज और Pixel Drops मिलते रहेंगे। इसमें 6.3-इंच (1,080 x 2,424 पिक्सल) Actua OLED डिस्प्ले है, जिसमें 422ppi पिक्सल डेंसिटी, 2,700nits तक की पीक ब्राइटनेस और 60Hz से 120Hz तक का रिफ्रेश रेट है। स्क्रीन में Corning Gorilla Glass Victus 2 कवर भी है। यह Tensor G4 SoC के साथ आता है, जिसमें Titan M2 सिक्योरिटी प्रोसेसर भी शामिल है।
Pixel 9 का कैमरा
कैमरा की बात करें तो Pixel 9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Octa PD वाइड-एंगल कैमरा है, जिसका इमेज सेंसर साइज 1/1.31-इंच है और 8x तक Super Res Zoom की सुविधा है। मुख्य कैमरे के साथ 48-मेगापिक्सल का Quad PD अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है, जिसका सेंसर साइज 1/2.55-इंच है। फ्रंट में 10.5 मेगापिक्सल का डुअल PD सेल्फी शूटर है, जो ऑटोफोकस के साथ आता है। कैमरा यूनिट में कई AI फीचर्स शामिल हैं, जैसे Magic Eraser, Best Take, Photo Unblur और Night Sight, आदि। यह 24/30/60 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
Pixel 9 की बैटरी
Pixel 9 में IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक के लिए सपोर्ट है। फोन में मौजूद सेंसरों में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC, Google Cast, GPS, Dual Band GNSS, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS, NavIC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। Pixel 9 में 4,700mAh की बैटरी है, जो 45W की फास्ट वायर्ड और Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। चार्जिंग को लेकर दावा है कि शून्य से 55 प्रतिशत तक लगभग 30 मिनट में चार्ज कर सकती है।
Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL की स्पेसिफिकेशन
Google Pixel 9 Pixel 9 Pro Pixel 9 Pro XL launched With Tensor G4 SoC in india Price Specifications
Pixel 9 Pro and Pixel 9 Pro XL - फोटो : अमर उजाला
Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL में सॉफ्टवेयर और चिपसेट Pixel 9 वाले ही हैं। Pixel 9 Pro में 6.3-इंच (1280 x 2856) Super Actua (LTPO) OLED डिस्प्ले है, जिसमें 495ppi पिक्सल डेंसिटी, 3,000nits तक की पीक ब्राइटनेस और 1Hz से 120Hz तक का वैरिएबल रिफ्रेश रेट है।
वहीं Pixel 9 Pro XL में बड़ा 6.8-इंच (1,344 x 2,992) SuperActua (LTPO) OLED डिस्प्ले है, जिसमें 486ppi पिक्सल डेंसिटी, 120Hz तक का रिफ्रेश रेट, और 3,000nits तक की पीक ब्राइटनेस है। दोनों मॉडल्स में Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन भी है।
Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL का कैमरा
Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL दोनों में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Octa PD वाइड कैमरा, 48-मेगापिक्सल का Quad PD अल्ट्रावाइड कैमरा, और 48-मेगापिक्सल का Quad PD टेलीफोटो कैमरा है, जो 30x Super Res Zoom और 5x ऑप्टिकल ज़ूम तक की सुविधा प्रदान करता
सेल्फी और वीडियो चैट्स के लिए, इनमें 42-मेगापिक्सल का डुअल PD सेल्फी कैमरा है, जो ऑटोफोकस के साथ आता है। प्रो मॉडल्स 30fps पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। IP68 रेटिंग भी दोनों फोन के साथ है। कनेक्टिविटी भी Pixel 9 के जैसी ही हैं, हालांकि, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL में एक अतिरिक्त तापमान सेंसर है और ये Ultra-Wideband चिप के साथ आता है।
Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL की बैटरी
Google का Pixel 9 Pro 4,700mAh बैटरी के साथ आता है, जबकि Pixel 9 Pro XL में 5,060mAh की बैटरी है। दोनों फोन 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। Pixel 9 Pro का वजन 199 ग्राम है। वहीं, Pixel 9 Pro XL का वजन 221 ग्राम है।