व्हाट्सएप चैट पर लग जाएगा ताला, इस फीचर से दूर हो जाएगी वेब यूजर्स की बड़ी चिंता

व्हाट्सएप चैट पर लग जाएगा ताला, इस फीचर से दूर हो जाएगी वेब यूजर्स की बड़ी चिंता
X

फेमस चैटिंग एप व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो आप करते होंगे। मगर जब व्हाट्सएप का यूज डेस्कटॉप या लैपटॉप में किया जाता है तो कुछ लोगों को इस बात का डर होता है कि कही उनकी प्राइवेट चैट कोई पढ़ न लें। यही वजह है काफी लोग व्हाट्सएप को वेब में इस्तेमाल करने से पहले कई बार सोचते है। अगर आप किसी अनजान जगह पर व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह प्राइवेसी की टेंशन और ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आपको भी इस तरह का डर रहता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आगे जानिए कैसे इस समस्या को दूर करें।

इस सुविधा से दूर होगी परेशानी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल क्रोम में व्हाट्सएप वेब की इस परेशानी का समाधान मिल सकता है। मोबाइल में एप्स छुपाने के लिए जैसे सुविधा मिलती है, वैसे ही डेस्कटॉप या लैपटॉप में भी व्हाट्सएप की चैट्स को छुपाने के लिए एक फीचर मिलता है। इस फीचर का नाम एक्सटेंशन की सुविधा। जी हां, गूगल क्रोम पर व्हाट्सएप एक्सटेंशन डाउनलोड करके इंस्टाल करें। एक्सटेंशन का फीचर आईओएस और विंडोज दोनों ही जगह पर मुफ्त है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको गूगल क्रोम पर 'प्राइवेसी एक्सटेंशन फॉर व्हाट्सएप वेब'सर्च करना होगा। इसके बाद इसे डाउनलोड करें और अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप में इंस्टाल करना होगा।


इस प्रोसेस को करें फॉलो

गूगल क्रोम में इसे जोड़ने के लिए डाउनलोड करने के बाद इंस्टाल करना है।

इसके बाद गूगल क्रोम ब्राउजर में ऊपर की तरफ दाई ओर क्रोम में जोड़े पर क्लिक करें।

ऐसा करने के बाद व्हाट्सएप वेब एक्सटेंशन क्रोम ब्राउजर में जुड़ जाएगा।

इसके बाग ब्राउजर को बंद कर दें और एक बार फिर से ब्राउजर खोलें।

फिर ब्राउजर में व्हाट्सएप वेब सर्च करें और लॉगइन करें।

इसके बाद चैट छुपाने और धुंधला करने का विकल्प मिलेगा।

मजबूत हो जाती है चैट्स की प्राइवेसी

इस फीचर का इस्तेमाल करने के बाद व्हाट्सएप वेब पर कोई भी आपकी चैट्स नहीं देख पाएगा। वहीं, यूजर्स भी खुद अपनी चैट तभी देख सकेंगे जब वह लैपटॉप या डेस्कटॉप के कर्सर को किसी चैट पर ले जाकर उस पर टैप करेंगे। इस सुविधा में किसी यूजर से बात करने के लिए एक बॉक्स मिलेगा, जिस पर टैप करना होगा। इसके बाद उस यूजर की चैट हिस्ट्री सामने आ जाएगी।

Next Story