एयरटेल को टक्कर देने के लिए वोडाफोन आईडिया ने बनाया ये प्लान! चेक करें बेनिफिट्स

एयरटेल  को टक्कर देने के लिए वोडाफोन आईडिया ने बनाया ये प्लान! चेक करें बेनिफिट्स
X

वोडाफोन आईडिया ने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है. वीआई का ये नया प्लान एक डेटा वाउचर है जिसकी कीमत 26 रुपये है. कुछ दिनों पहले एयरटेल ने भी यूजर्स के लिए 26 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है, अब इससे साफ है कि Vi 26 Plan के साथ कंपनी एयरटेल को टक्कर देने की तैयारी में है.

आइए जानते हैं कि वोडाफोन आइडिया का ये नया प्लान आप लोगों को 26 रुपये में कितने जीबी डेटा ऑफर करेगा? साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि इस प्लान के साथ कितने दिनों की वैलिडिटी मिलेगी?

Vi 26 Plan Details

26 रुपये वाले इस वोडाफोन आइडिया प्लान में 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि ये प्लान एक्टिव सर्विस वैलिडिटी के साथ नहीं आता है.

Vi 26 Plan Validity

26 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान के साथ 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है. अगर आपको थोड़ा कम डेटा चाहिए तो आप वीआई का 22 रुपये वाला डेटा प्लान चेक कर सकते हैं. ये प्लान 1 जीबी डेटा का फायदा देता है.

अगर 1 जीबी और 1.5 जीबी से भी ज्यादा डेटा और वैलिडिटी चाहते हैं तो कंपनी के पास 33 रुपये वाला डेटा प्लान भी है. 33 रुपये वाला ये डेटा वाउचर आप लोगों को 2 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ मिल जाएगा और ये प्लान एक के बजाय दो दिनों की वैलिडिटी देता है.

Airtel 26 Plan Details

वोडाफोन आइडिया की तरह एयरटेल कंपनी का 26 रुपये वाला ये प्लान भी 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान के साथ एयरटेल प्रीपेड यूजर्स को 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है. एयरटेल के पास भी 22 रुपये और 33 रुपये वाले प्लान्स हैं. 22 रुपये में 1 जीबी डेटा और 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है लेकिन 33 रुपये वाला प्लान वीआई प्लान से थोड़ा अलग है.

वीआई कंपनी का 33 रुपये वाला प्लान आपको दो दिनों की वैलिडिटी देता है लेकिन एयरटेल का 33 रुपये वाला प्लान 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. डेटा दोनों ही प्लान्स में एक बराबर है.

Next Story