भारत-पाक में युद्ध हुआ तो बंद हो सकता है इंटरनेट! व्हाट्सएप चलाने के लिए काम आएगी ये ट्रिक

भारत-पाक में युद्ध हुआ तो बंद हो सकता है इंटरनेट! व्हाट्सएप चलाने के लिए काम आएगी ये ट्रिक
X

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. कभी भी युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. अगर जंग शुरू होती है तो फिर सबसे पहले इसका असर मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट पर पड़ेगा. कभी-कभार अफवाह फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट से लेकर व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स को भी ब्लॉक कर दिया जाता है. ऐसे में कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं जिससे अगर सिर्फ इंटरनेट ब्लॉक होता है तो भी आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकेंगे.

बिना इंटरनेट कैसे चलेगा व्हाट्सएप

दरअसल, पॉप्युलर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) में एक ऐसा फीचर है, जिससे यूजर इंटरनेट के ब्लॉक होने के बाद भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस खास फीचर का नाम है Proxy Feature. इस फीचर के बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी होती है. इस फीचर का इस्तेमाल तब किया जा सकता है जब आपके देश या शहर में WhatsApp बंद कर दिया गया हो. ऐसे में WhatsApp काम कर रहा है आप उस सर्वर से Proxy Server के जरिए कनेक्ट होकर WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह WhatsApp चलाने का एक ऐसा सीक्रेट तरीका है, जिससे दोबारा से WhatsApp को चलाया जा सकता है. इससे आपके प्राइवेसी और सिक्योरिटी को कोई खतरा नहीं होगा.

बस ये सेटिंग कर दें ऑन

इस फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले अपने WhatsApp को अपडेट कर लें.

अगर आपका WhatsApp अपडेटेड है तो फिर अपने स्मार्टफोन में इसे ओपन करें और सेटिंग्स में जाएं.

सेटिंग्स ओपन करने के बाद Storage and Data के ऑप्शन में क्लिक करें.

Storage and Data के ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपको Proxy फीचर दिखाई देगा.

अब Use Proxy पर जाकर Set Proxy पर क्लिक करें.

Set Proxy पर क्लिक करने के बाद आपको एक प्रॉक्सी ऐड्रेस देना होगा.

प्रॉक्सी ऐड्रेस देने के बाद उस ऐड्रेस को सेव कर लें.

ऐड्रेस सेव करने के बाद अगर आपको ग्रीन चेक मार्क दिख रहा है तो फिर आप प्रॉक्सी नेटवर्क से कनेक्ट हो गए हैं.

लेकिन कनेक्ट होने के बावजूद भी अगर आप किसी को कॉल या मैसेज नहीं कर पा रहे हैं तो फिर हो सकता है कि आपके प्रॉक्सी नेटवर्क को ब्लॉक कर दिया गया है.

ऐसे में ब्लॉक प्रॉक्सी नेटवर्क लॉन्ग प्रेस कर आप उसे डिलीट कर सकते हैं और फिर नया एड्रेस जोड़ सकते हैं.

कैसे खोजे प्रॉक्सी नेटवर्क

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स या सर्च इंजन की मदद से आप प्रॉक्सी नेटवर्क खोज सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि ये एड्रेस भरोसेमंद सोर्स के ही हो.

Next Story