797 रुपये देकर घर लाएं पोको का धांसू फोन
अगर आप भी एक सस्ता फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए एक धांसू स्मार्टफोन को शॉर्टलिस्ट करके लाए हैं. जिसकी कीमत काफी कम, इतना कम जितना आप सोच भी नहीं सकते हैं. आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं पोको के C61 स्मार्टफोन के बारे में. यह फोन दिखने में काफी आकर्षक लगता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि इसके पीछे की तरफ एक सर्क्यूलर रिंग डिजाइन वाला कैमरा दिया गया है.
Poco C61 स्मार्टफोन में मिलने वाले टॉप फीचर्स
अब इस स्मार्टफोन में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स की बात करें तो इस फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने 5,000 एमएएच की बैटरी दी है, जो 10W टाइप सी चार्जिंग को सपोर्ट करती है. पोको के इस धांसू स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए Helio G36 ऑक्टाकोर चिपसेट का प्रयोग किया गया है.
पोको के इस दमदार फोन में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है, जो एआई से लैस है. वही सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का एक सिंगल लेंस दिया गया है. अगर इस फोन को स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4जीबी का रैम और 64 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज दिया गया है. इस फोन में 6.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो 90hZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने गोरिला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया है.
जानें कीमत, ऑफर और डील
पोको C61 स्मार्टफोन की प्राइस की बात करें तो इसकी ओरिजिनल कीमत 8,999 रुपये है. लेकिन, फ्लिपकार्ट के मोबाइल फेस्ट सेल में आप इसे 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन पर 4,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है. जिससे इसकी कीमत घटकर 1,699 रुपये हो जाती है. ध्यान रहे कि एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन और फोन मॉडल पर निर्भर करता है. इसके अलावा आप महीने के 797 रुपये देकर भी आप इस फोन को अपना बना सकते हैं.