Vodafone ने रचा इतिहास: अंतरिक्ष से बिना सैटेलाइट फोन के किया पहला वीडियो कॉल

By - राजकुमार माली |30 Jan 2025 9:18 PM IST
Vodafone ने दुनिया की पहली स्पेस वीडियो कॉलिंग की है। कंपनी ने ऐसा करने के लिए 4G और 5G स्मार्टफोन का यूज किया है। अंतरिक्ष से स्पेस कॉल करने वाली वोडाफोन पहली कंपनी बन गई है।
खास बात है कि इस वीडियो कॉल को करने के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाले फोन का इस्तेमाल नहीं किया गया है, बल्कि यह स्टैंडर्ड 5G मोबाइल के जरिये ही संभव हुआ है।
रेगुलर स्मार्टफोन का इस्तेमाल
ट्रेडिशनल सैटेलाइट सर्विस के विपरीत इस तकनीक के लिए सैटेलाइट फोन, बाहरी डिश या विशेष टर्मिनल की जरूरत नहीं है। यह मौजूदा 4G और 5G नेटवर्क के समान मोबाइल ब्रॉडबैंड प्रदान करता है, जिससे स्मार्टफोन सैटेलाइट और जमीनी नेटवर्क के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं।
Next Story
