अब पर्सनल चैट में भी मिलेगा यह शानदार फीचर, नहीं मिस करेंगे कोई भी इवेंट

WhatsApp जल्द ही अपने इवेंट्स फीचर को व्यक्तिगत चैट में लाने की तैयारी कर रहा है। Meta के स्वामित्व वाले इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने पहली बार इस फीचर को मई 2024 में WhatsApp Communities में पेश किया था। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस फीचर को व्यक्तिगत चैट्स में भी टेस्ट कर रही है, जिससे Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के यूजर्स को इसका फायदा मिलेगा।
यह फीचर जल्द ही वैश्विक स्तर पर सभी उपयोगकर्ताओं के लिए जारी किया जा सकता है। इससे पहले, WhatsApp एक ऐसे फीचर का परीक्षण कर रहा था, जो उपयोगकर्ताओं को उनके स्टेटस अपडेट में म्यूजिक जोड़ने की सुविधा देता, ठीक उसी तरह जैसे Instagram पर उपलब्ध है।
Android और iOS यूजर्स के लिए व्यक्तिगत चैट में इवेंट्स फीचर
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp वर्तमान में एक ऐसे फीचर का परीक्षण कर रहा है, जो उपयोगकर्ताओं को व्यक्तिगत चैट में इवेंट बनाने और साझा करने की सुविधा देगा। फिलहाल, यह फीचर केवल ग्रुप चैट्स और कम्युनिटीज में उपलब्ध है। इसे Android (संस्करण 2.25.3.6) और iOS (संस्करण 25.2.10.73) के बीटा यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है।
कुछ बीटा टेस्टर्स को यह इवेंट शेड्यूलिंग फीचर मिल चुका है और इसे धीरे-धीरे अन्य उपयोगकर्ताओं के लिए जारी किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फीचर आगामी महीनों में सामान्य उपयोगकर्ताओं के लिए भी उपलब्ध हो सकता है। इससे पहले, यूजर्स को इवेंट्स शेड्यूल करने के लिए दो-व्यक्ति ग्रुप बनाने पड़ते थे, लेकिन इस नए अपडेट के बाद वे इसे सीधे व्यक्तिगत चैट में ही व्यवस्थित कर सकेंगे।
यह फीचर WhatsApp उपयोगकर्ताओं को निजी वार्तालापों में सीधे इवेंट्स शेड्यूल और मैनेज करने की अनुमति देगा। रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर आवश्यक जानकारी को एक ही मैसेज में समेटकर बार-बार संदेश भेजने की आवश्यकता को कम कर देगा।