अब 380 दिनों तक चलेगा BSNL का ये प्लान, मिलेगा 600GB डेटा, कीमत बस इतनी…

अब 380 दिनों तक चलेगा BSNL का ये प्लान, मिलेगा 600GB डेटा, कीमत बस इतनी…
X

BSNL अपने करोड़ों यूजर्स के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान्स ऑफर करते रहती है. किफायती दामों में लंबी वैलिडिटी और कई सारे बेनेफिट्स भी कंपनी अपने यूजर्स को उपलब्ध करा रही है. ऐसे में एक बार फिर कंपनी अपने यूजर्स के लिए किफायती दामों में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आई है. जिसमें एक साल से ज्यादा 380 दिनों की वैलिडिटी और साथ में कई सारे फायदे भी यूजर्स को मिलेंगे. तो फिर चलिए जानते हैं इस प्लान के बारे में.

दरअसल, सरकारी टेलिकॉम कंपनी मदर्स डे के मौके पर अपने यूजर्स के लिए एक ऑफर लेकर आई है. जिसमें कंपनी ने दो प्लान्स की वैलिडिटी बढ़ दी है और तीन प्लान्स की कीमत को कम कर दिया है. जिसमें 1,999 रुपये का सालाना रिचार्ज प्लान शामिल है. इस प्लान की वैलिडिटी कंपनी ने 365 दिनों से बढ़ाकर 380 दिनों के लिए कर दिया है. यानी कि 20 दिन एक्स्ट्रा. हालांकि, कंपनी का यह ऑफर बस 14 मई तक ही सीमित है. ऐसे में 14 मई तक 1,999 रुपये का रिचार्ज करने पर यूजर्स को 365 दिनों की जगह 380 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.

क्या-क्या मिलेंगे बेनेफिट्स

BSNL के 1,999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. साथ ही डेली के 100 फ्री SMS की सुविधा भी. इसके अलावा डेटा कि बात करें तो यूजर्स को पूरे 380 दिनों के लिए 600GB डेटा मिलेगा. जिसे यूजर्स अपने हिसाब से जैसे भी यूज कर सकते हैं.

कैसे उठा सकते हैं इस ऑफर का फायदा?

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को BSNL के ऑफिशियल साइट पर जाना होगा या फिर BSNL के मोबाइल एप पर. कंपनी का यह ऑफर 14 मई तक ही सीमित है. ऐसे में इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आप BSNL के ऑफिशियल साइट से रिचार्ज कर सकते हैं.

Next Story